विद्यार्थी परिषद का झारखंड बंद, 34 लोग गिरफ्तार व रिहा

जमशेदपुर : रांची में राजभवन घेराव के दौरान विद्धार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के खिलाफ आज झारखंड बंद का शहर में भी प्रभाव दिखा. साकची बिष्टुपुर में कुछ हिंसक वारदातों को छोड़ दिया जाय तो बंदी असरहिन ही रही. छिट-पुट घटनाओं व कहीं-कहीं तोडफ़ोड़ की घटनाओं को छोड़कर बंदी का कहीं को असर नहीं दिखा. पुलिस की सख्त तैयारी के बावजूद आज सुबह सड़कों पर उतरकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात किया. कई ट्रक व टेम्पो के शिशे तोड़ दिये गये. पुलिस के साथ हाथापाई की गई. उपद्रव पर उतारु छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा. इस क्रम में साकची व बिष्टुपुर में कुल 34 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. जानकारी हो कि शिक्षा सम्बंधी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 29 जून को राजभवन का घेराव किया था. घेराव के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. उनकी जमकर पिटाई की गई. घटना के विरोध में अभाविप ने 2 जुलाई को झारखंड बंद का एलान किया. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से ही विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ता दुकान व बाजार को बंद कराने के लिये सड़कों पर उतरें. 20 से 25 की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बिष्टुपुर वीमेंस कॉलेज के सामने खरकाई लिंक रोड होते हुये पहुंचे. कॉलेज का गेट पहले से ही बंद कर दिया गया था. गेट पर पुलिस थी. इसलिये बंद समर्थक कैम्पस में नहीं घुस सकें. कुछ दूरी पर ही उन लोगों ने ट्रक को रोककर उसके शिशे तोड़ दिये. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर
दिया. पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के बाद वे लोग बिष्टुपुर लाइट सिंग्निल के पास पहुंचे और वहां भी वाहनों पर टुट पड़े. तीन टेम्पो को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक मिनी बस को सामने से रोककर तोडफ़ोड़ की. एक 407 ट्रक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद परिषद के कार्यकर्ता सीधे बिष्टुपुर बाजार में घुसें और दुकान व बाजार को बंद कराया. डीएसपी पीसीआर दिनेश उरांव, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी बिष्टुपुर बाजार पहुंचे. पुलिस को देखकर सड़क पर उत्पात कररहे छात्र भागने लगें. पुलिस ने इस दौरान सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार
किया. उन्हें थाना लाया गया. बाद में निजी मुचलके पर उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया. इधर साकची में भी विद्यार्थी परिसद के लड़कों ने सड़कों पर बवालकाटा. साकची बाजार को बंद कराते हुये वे लोग बंसत सिनेमा की ओर बढ़ रहे थे. बसंत सिनेमा के सामने परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक व टेम्पो में तोडफ़ोड़ की. आस-पास की दुकानों में भी तोडफ़ोड़ किया. साकची पुलिस व डीएसपी सिटी अलोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उपद्रविओं को खदेड़ा. इस दौरान 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निजी मुचलके पर थाना से छोड़ दिया. इस तरह बंदी पूरी तरह से प्रभावहिन ही रही.

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP