पाकिस्तान में तिरंगे को उल्टा लगाया


इस्लामाबाद।। गृहमंत्री पी. चिदंबरम और पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक की मुलाकात के समय भारतीय ध्वज तिरंगा को उल्टा लगाए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि,चौकस चिदंबरम ने इस गलती को तुरंत पकड़ लिया और मलिक को इस बारे में जानकारी दी। मलिक ने इस घटना पर खेद जताते हुए भूल को तुरंत सुधारने के आदेश दिए। गौरतलब है कि भारतीय ध्वज में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है और हरा सबसे नीचे। चिदंबरम और मलिक की मुलाकात के दौरान लगाए गए तिरंगे में हरे रंग की पट्टी को सबसे ऊपर और केसरिया को सबसे नीचे कर दिया गया था।

इससे पहले सन् 2005 में जब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भारत यात्रा पर आए थे तब भी उनके प्लेन पर तिरंगे को उल्टा लगाया गया था। चिदंबरम ने संवाददाताओं को शनिवार को यहां बताया कि मैंने गलती पकड़ी और मलिक ने उसे सुधार लिया। मैंने मलिक को इसके बारे में बताया और उन्होंने इस पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक छोटी गलती है और मुझे नहीं लगता हमें इसे ज्यादा तूल देना चाहिए। ध्वज को सही कर दिया गया।
साभार - नवभारत टाइम्‍स

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP