"वेलकम टू पाकिस्‍तान" का बोर्ड भारत में


पूरे कश्‍मीर घाटी में ऐसे वाक्‍य लिखे हुए हैं फिर भी हमारी सरकार कुछ नहीं कर रही है और लगता नहीं की आगे भी कुछ करेगी. वहां की जनता को भारत के खिलाफ भडकाया जाता है. बात होती है फोर्स कम करने की समय समय पर आंदोलन होते हैं कि कश्‍मीर घाटी से फोर्स को हटाया जाये. क्‍यों यह कोई नहीं सोचना कश्‍मीर की जनता खाती तो भारत की रोटीह है लेकिन गुण पाकिस्‍तान का गाति है. यह तस्‍वीर एक प्रसिद्व वेबसाइट से ली गई है. पाकिस्‍तान जिंदाबाद, वेलकम टू पाकिस्‍तान, भारत मुद्राबाद, और न जाने कितनी गंदी गंदी गालिया सडको चौराहो पर लिखी हुई है कश्‍मीर की घाटी पर. वहां की जनता जीना तो चाहती है लेकिन असमाजिक तत्‍व उसे जीने नहीं देते है. सरकार सबकुछ जानकर भी अनजान है. क्‍या होगा कोई नहीं जानता. अलगाववादी हावी होता जा रहा है. सरकार चुप है और लगता है चुप ही रहेगी. अगर कोई सच्‍चा हिन्‍दूस्‍तानी वहां जाकर ये सब देख ले तो उसका तो खून खौल जायेगा और अपने देश के यह दशा देखकर खुद को शर्म महसूस करेगा. अरे हमसे अच्‍छा तो इजराइल है जो अपना अस्तित्‍व बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है. वह फिलिस्‍तीन पर चढाई करने के लिए कभी नहीं सोचता. यही रणनीति भारत को अपनी चाहिए. भारत माता की जय बोलने से कुछ नहीं होगा. जब सर ही नहीं रहेगा तो धड का क्‍या करेंगे; मतलब जब भारत का सर कश्‍मीर ही आने वाले समय में नहीं रहेगा तो बाकी राज्‍य क्‍या करेंगे.

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP