गो संरक्षण के बिना हम समृद्ध नहीं

गो पालन और गो संरक्षण के बिना हम सशक्त और समृद्ध भारत की कल्पना भी नहीं कर सकते। प्रत्येक भारतवासी को इस संबंध में सार्थक पहल करनी होगी। यह बात कनेरा व विजयपुर क्षेत्र की विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर हरिओम शरण दास महाराज ने कही। समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बोद्घिक प्रमुख महेंद्रसिंह सिसोदिया ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि गो सरंक्षण करना हमारा दायित्व है। गाय को राष्ट्र पशु घोषित किया जाना चाहिए। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, जो बसंतीदेवी मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बस स्टैंड प्रांगण पहुंची और धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हो गई। गो ग्राम रथयात्रा २८ नवंबर से शुरू होकर कनेरा एवं विजयपुर क्षेत्र के ६३ गांवों का भ्रमण करती हुई चार दिसंबर को कनेरा पहुंची।
तहसील संयोजक विष्णुदास ने बताया कि धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को गो रक्षा का संकल्प दिलाया गया। सभा के प्रारंभ में विष्णुदास, तहसील अध्यक्ष सुरेशचंद्र काबरा ने किया।


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP