बालासाहब देवरस पर व्याख्यानमाला 20 को उदयपुर में

उदयपुर (पवन खाब्या)। सेवा भारती, उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसकवे संघ के तृतीय सरसंघ चालक बालासाहब देवरस पर एक व्याख्यानमाला का शुभारम्भ किया जा रहा है। प्रदेश में अपेन प्रकार के इस प्रथम कार्यक्रम में बालासाहब के व्यक्तित्व व कर्तृत्व पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।
स्मारिका में बाला साहब के साथ रहे अनेक व्यक्तियों के संस्मरण तथा उनके निधन के समय विविध लोगों द्वारा प्रकट किए गए विचारों को भी स्थान दिया गया है। राष्ट्रीय विचारों के अनेक आलेख भी इसमें प्रकाशित होंगे। स्मारिका के प्रबंध संपादक यशवंत पालीवाल व अतिथि सम्पादक वरदीचंद राव है। उक्त व्याख्यानमाला 20 दिसम्बर को सायं 4 बजे कुम्भा सभागार, बी.एन. संस्थान में आयोजित की जाएगी। सेवा भारती एवं समान विचारधारा के लोगों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध वर्ग को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। सामाजिक समरसता के लिए बालासाहब का योगदान व्याख्यान का केन्द्रीय विषय रहेगा। व्याख्यान में विषय विस्तार मा. ओमप्रकाश, सह प्रांत प्रचारक करेंगे। इनके अतिरिक्त गुलाबचंद कटारिया विधायक उदयपुर शहर, तेज सिंह बान्सी, प्रबंध निदेशक भूपाल नोबल संस्थान, रजनी डांगी सभापति नगर परिषद भी अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मंगलम एज्युकेशन सोसायटी करेंगे।
साभार - प्रेसनोट.इन

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP