संगम तट पर कसाब को फांसी!

इलाहाबाद।। मुंबई हमले का एकमात्र गिरफ्तार आरोपी अजमल आमिर कसाब भले ही अपने खिलाफ अदालत के फैसले का अभी इंतजार कर रहा हो, लेकिन 26/11 की
बरसी पर इलाहाबाद में एक कलाकार राज कपूर ने संगम तट पर रेत से कसाब की शक्ल बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया। इसके बाद मुंबई हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए वैदिक मंत्रों का जाप भी किया गया।
गुरुवार को मुंबई हमले की पहली बरसी पर इलाहाबाद में गंगा नदी के किनारे एकमात्र जीवित पकड़े गए आतंकवादी कसाब की रेत की बनी आकृति को फांसी पर लटका गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। कलाकार राज ने बताया कि पिछले साल 26 नवंबर को दहशतगर्दी और हैवानियत का घिनौना खेल खेलने वाले आतंकी को रेत से बनाई अपनी खास कलाकृति में फांसी पर लटकाकर उसके प्रति भारतीयों की नफरत को दिखाया है। इस अवसर पर राज ने कसाब के अलावा शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे, शशांक शिंदे और अशोक काम्टे की भी कलाकृतियां बनाईं।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP