विश्व मंगल गोग्राम यात्रा का जगह-जगह स्वागत

श्रीमाधोपुर/खंडेला

विश्व मंगल गोग्राम यात्रा का खंडेला व श्रीमाधोपुर क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमाधोपुर खंड संयोजक हरीश जीनगर के अनुसार मंगलवार को यात्रा विहिप के जटाशंकर व्यास के नेतृत्व में बस्सी, फतेहपुरा, तिवाड़ी की ढाणी, रलावता, किशनपुरा, जसवंतपुरा, जयरामपुरा व कल्याणपुरा इत्यादि गांवों में पहुंची। रलावता ग्राम में सतगिरी महाराज तथा जसवंतपुरा में मोतीसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गोपालन व गोसेवा का संकल्प लिया। किशनपुरा गांव में मातृशक्ति ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा में सहयोगी के रूप में भारतीय किसान संघ के मक्खन सैनी, बलबीरसिंह चौधरी, कर्मवीरसिंह घोसल्या, दिलीप शर्मा व पिंटू वर्मा आदि थे। बुधवार को यात्रा जालपाली, पटवारीकाबास, भारणी, छीलावाली, महरोली, गुढ़ा तथा जैतुसर ग्राम पहुंचेगी। दांतारामगढ़. विश्व मंगल गोग्राम यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को सुबह १० बजे खाटूश्यामजी में मंदिर प्रांगण से होगा। तहसील कार्यवाहक चिरंजीलाल कुमावत ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ संत श्यामदास महाराज कशीदा बावड़ी व नेपाली बाबा गोमाता की पूजा-अर्चना कर करेंगे। इस दौरान यात्रा के लिए भव्य रथ भी सजाया गया है। यात्रा के संयोजक भंवरलाल ढेनवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विनायकजी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे। पलसाना. गोग्राम यात्रा को लेकर बुधवार को सज्जनसिंह शेखावत के नेतृत्व में लोगों से जनसंपर्क किया गया। इसमें प्रमोद भारद्वाज, सरनामसिंह, कैलाशचंद आदि ने सुंदरपुरा, मंडा आदि गांव व ढाणियों में पहुंचकर हस्ताक्षण अभियान के तहत लोगों से जनसंपर्क किया


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP