भारत में 60 और पाक को 17 रुपये किलो टमाटर

अमृतसर : देश में महंगाई आसमान चूम रही है। खाद्य पदार्थो की भारी किल्लत है और सरकार भी लाचार दिख रही है। इसके बावजूद पाकिस्तान को टमाटर, लहसुन समेत कई चीजें आधे दामों पर निर्यात की जा रही हैं। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय करार की मजबूरी का। भारतीयों को 60 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर पाकिस्तान को 17 रुपये प्रति किलो से निर्यात किया जा रहा है। इसी तरह देश में लहसुन के लिए सौ रुपये प्रति किलो अदा करने पड़ते हैं, वहीं पाकिस्तानियों को यही लहसुन महज 35 रुपये किलो के हिसाब से भेजा जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने फिर भारत से आलू की मांग की है। रविवार को आलू की पहली खेप भेजी गई है। भारतीय व्यापारी अनिल मेहरा ने बताया कि पाक स्थित पेप्सी कंपनी ने फिर 700 टन आलू मंगवाया है। इसके लिए दो दिन पहले ही उनकी फर्म के साथ करार हुआ है। पाकिस्तान टमाटर भी फिर से मांग रहा है। यह पूछे जाने पर कि टमाटर व लहसुन भारत में महंगा होने के बावजूद पड़ोसी मुल्क में क्यों भेजा जा रहा है? मेहरा कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार है, जो कांट्रेक्ट पहले हो जाता है उसी रेट में सामान भेजना पड़ता है। उनका कहना है कि भारत की मंडी में तेजी चल रही है इसके बावजूद करार तोड़ा नहीं जा सकता। इसलिए मुनाफे के चक्कर में घाटा भी उठाना पड़ता है। आज अटारी सड़क सीमा के रास्ते तीन ट्रक आलू, पांच ट्रक सोयाबीन, दो ट्रक लहसुन, एक ट्रक टमाटर, दो ट्रक हरी मिर्च पाकिस्तान भेजी गई।

साभार-जागरण.कॉम

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP