संघ के प्रचारक और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्यारेलाल खंडेलवाल का निधन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्यारेलाल खंडेलवाल का तड़के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान यानी एम्स में निधन हो गया। वह 82 साल के थे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आजीवन प्रचारक रहे खंडेलवाल कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से एम्स में भर्ती थे। खंडेलवाल अविवाहित थे। भारतीय जनसंघ और उसके बाद बीजेपी, विशेषकर मध्य प्रदेश, में पार्टी संगठन खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत कुशाभाऊ ठाकरे के बाद खंडेलवाल ऐसे व्यक्ति थे जिनका अविभाजित मध्यप्रदेश में गहन संपर्क था।

खंडेलवाल का पार्थिव शरीर आज सुबह पार्टी मुख्यालय 11, अशोका रोड पर कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा जिसे आज दोपहर विशेष विमान से भोपाल ले जाया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP