ईरान में पूतलों को भी पहनना होगा हिज़ाब



ईरान की सांस्कृतिक पुलिस का एक फरमान यही कहता है. ईरान में पश्चिमी सभ्यता का "दूषण" ना फैले इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और उनमें से एक अनोखा कदम है दुकानों में लगे पुतलों को भी हिज़ाब पहना दिया जाना.

बात यहीं खत्म नहीं होती. ईरान की सांस्कृतिक पुलिस ने यह भी कहा है कि औरतों के पुतलों से उभार नहीं दिखाई देने चाहिए. सांस्कृति पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, "दुकानों मे शारीरिक उभार वाले तथा बिना हिज़ाब वाले पुतलों को अनुमति नहीं दी जाएगी."

दरअसल राष्ट्रपति महमूद अहमदिनेजाद के द्वारा पदभार सम्भाल लिए जाने के बाद से ईरान में कड़े ईस्लामिक कानून लागू किए जा रहे हैं, जिनमें से कई तो विचित्र हैं. पुतलों को हिजाब पहनाना इनमें से एक है.

ईरान में औरतों तथा पुरूषों पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. पुरूष महिलाओं के अधोवस्त्र नहीं बेच सकते. इसके अलावा उन्हें फैशनेबल बाल रखने से भी मना किया गया है. औरतों को हिजाब पहनने और तंग पतलून ना पहनने की हिदायत दी गई है.

ईरान अपेक्षाकृत अधिक खुली विचारधारा वाला और आधुनिक ईस्लामिक देश माना जाता है, परंतु वहाँ भी अब धार्मिक कट्टरता फैलती जा रही है.


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP