गो-ग्राम यात्रा में शंकराचार्य अपने हाथों से खींचेंगे रथ

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी से 30 सितंबर को शुरु होने वाली विश्वमंगल गो ग्राम यात्रा का शुभारंभ कामधेनू व गायत्री यज्ञ से होगा। यात्रा रथ के पूजन के बाद शंकराचार्य स्वयं अपने हाथों से रथ को खींचेंगे। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ग्राम विकास प्रमुख डा. दिनेशचंद्र ने यात्रा के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह आठ बजे से दस बजे तक विशाल गायत्री यज्ञ होग। शाम साढ़े तीन बजे रथ पूजन कार्यक्रम होगा और इसके बाद शंकराचार्य राधेश्वर भारती रथ को खींचेंगे। यात्रा पवित्र ब्रrासरोवर से शुरू होगी।
यहां से दीदार नगर, शांतिनगर, अंबेडकर कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, दर्राखेड़ा, चेखचेहली मकबरा, भद्रकाली मंदिर, झांसा रोड़, गांधी नगर, लायलपुर बस्ती होती हुई यात्रा मोहन नगर पहुंचेगी। इसके बाद पिपली चौक और वहां से सेक्टर पांच, सात व तेरह होती हुई यात्रा सुंदरपुर, पटेल नगर, रेलवे रोड़, ज्योतिनगर, गुरुद्वारा छठीपातशाही के रास्ते से गोरखनाथ मंदिर पर संपन्न होगी। मुख्य कार्यक्रम 30 सितंबर को थीम पार्क में होगा।

ये महापुरुष होंगे शामिल


बद्रिका आश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद , जगदगुरु शंकराचार्य राघेश्वर भारती स्वामी, गायत्री परिवार हरिद्वार के डा. प्रणव पण्डच्या, वातसल्य ग्राम वृंदावन से साध्वी ऋतंभरा, कृष्णकृपा सेवा समिति के संचालक स्वामी ज्ञानानंद महाराज, आचार्य देवव्रत, नासा के पूर्व वैज्ञानिक डा. नागेंद्र के अलावा बालीवुड स्टार विवके ओबराय कार्यक्रम में शिरकत करेंगें। इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख डा. देवप्रसाद भारद्वाज, सह व्यवस्था प्रमुख प्रीतम, नदंकुमार, रामप्रसाद स्वामी, ऋषि गोयल मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP