वाजपेयी से मिले मोहन भागवत

नई दिल्ली। भाजपा में जारी घमासान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की है। इस महीने भागवत की वाजपेयी से यह दूसरी मुलाकात है।
सूत्रों ने बताया कि भागवत ने रविवार को करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान वाजपेयी से उनका कुशल क्षेम पूछने के अलावा भाजपा और देश की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। पार्टी में इन दिनों चल रही उथल-पुथल और दिसंबर तक शीर्ष स्तर पर होने वाले नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच संघ और भाजपा के इन दो शीर्ष नेताओं के बीच इस महीने हुई दो बैठकों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विजयदशमी के मौके पर नागपुर में हर वर्ष होने वाली संघ की रैली के साथ इस बार दो अक्टूबर को दिल्ली में भी आरएसएस के लोगों की पूर्ण गणवेश [फुल ड्रेस ] सभा होगी और इसमें भी भागवत के उपस्थित रहने की पूरी संभावना है।
नागपुर रैली का इसलिए भी काफी महत्व है कि इसमें संघ प्रमुख द्वारा किए जाने वाले संबोधन को नीति निर्धारक के रूप में माना जाता है।
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को दिल्ली स्थित संघ के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि नकवी ने सर संघचालक से महाराष्ट्र, हरियाणा और अरूणाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के सिलसिले में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि नकवी एक बार फिर से भाजपा के चुनाव प्रचार प्रभारी बनाए गए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यह कार्य पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली देखा करते थे।
साभार जागरण

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP