आडवाणी के गुजरात प्रवेश पर प्रतिबंध लगे : कांग्रेस
गांधीनगर: सरदार वल्लभ भाई पटेल पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी से खफा कांग्रेस की गुजरात इकाई ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह आडवाणी के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए । गौरतलब है कि आडवाणी ने बयान दिया था कि सरदार पटेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के दबाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाया था ।
पार्टी विधायकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा नेता ने हाल ही में यह बयान दिया था कि सरदार पटेल ने नेहरू के दबाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाया था।
गोहिल ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है क्योंकि स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल ने कभी किसी के दबाव में आकर काम नहीं किया। विपक्ष के नेता गोहिल ने कहा कि सरदार पटेल पर ऐसी टिप्पणियां करके आडवाणी ने उनकी निर्णय-क्षमता पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि छोटी-छोटी सैकड़ों रियासतों से एक देश के सृजन के लिए सरदार पटेल ही जिम्मेदार हैं । गोहिल ने कहा कि आडवाणी को ऐसे बयान देने के लिए गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए या फिर राज्य सरकार को राज्य में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें