हमें अपने पैरो पर खड़ा होना होगा - श्री दिलीप जी

जुगसलाई नगर में भारत माता पुजन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री दीलिप जी का बौधिक हुआ, जिसमें मा0 दीलिप जी ने कहा कि कैसे हमारी संस्कृति और देश को हमारे इतिहासकारों द्वारा नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होने कहा की कैसे भारत देश में समय समय पर खतरा मड़राते रहा है और हमारे सुरवीर सम्राटो ने इस देश के रक्षा के लिए लड़ाईया लड़ी है परन्तु भारत के इतिहासकारों ने इसे भुला दिया हमारे इतिहासकारों ने भारत के पराक्रम को नही भारत के पराभाव को पुस्तकों में छापा है और आज हम अपने ही देश में अपने देश के परमवीर सुरवीर सम्राटों की गाथा गायब पाते है आज शिवाजी की कहानी बच्चों को नही पढ़ाई जाती है, इतना ही नही गुरू तेग बहादुर को कौन नही जानता लेकिन हमारे इतिहासकारों ने इन्हे भी भुला दिया और इन्हे डाकु की संज्ञा दे दी इसमें कोई दो राय नही है कि भारत विश्व गुरू कहलाता था ये बात हमारे इतिहासकारों के समक्ष में नही आता है कि कैसे भारत विश्वगुरु कहलाता था हमारे देश में कई विश्व विधालय चलते थे एक का नाम गिनाने से कुछ नही होगा हमारा देश शिक्षा का केन्द्र रहा है ।
2500 वर्ष बाद एक बार फिर भारत पर आक्रांत आये और ये क्रम जारी रहा उसके बाद यवन फिर कुशान फिर तुर्क उसके बाद अंग्रेज एसे कई आक्रांता आये लेकिन हमने इन सबसे लोहा लिया क्या ये हमारे इतिहासकारों का नही दिखाई देता है ।
कहा जाए तो हमारे देश को दो प्रकार से तोड़ा जा रहा है एक तो प्रज्ञाघात से और दूसरा शस्त्राघात । शस्त्राघात का अर्थ से की शस्त्र के भय से विचारों का परिवर्तन और प्रज्ञाघात समाज में ये बात धीरे धीरे बैठा दी जा रही है कि हम डरपोक थे तभी तो इतने आक्रांता हमारे देश में आये ये हमारे इतिहासकारों द्वारा किया जा रहा है ।
आतंकवाद, घुसपैठ और जनसंख्या ये आज भारत की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है, आतंकवाद भारत को छोटा करते जा रहा है हमारा देष दुनिया का सबसे बड़ा गणतांत्रिक और पुरातन देश है फिर भी आज हम अमेरिका की प्रतिक्रया का इंतिजार करते है क्यों हम अपने पैरो पर खड़ा नही हो पा रहे है । जापान और इजराईल का उदाहरण हमारे सामने है सन् 1945 में जब जापान पर परमाणु हमला हुआ तो पूरा का पूरा जापान टुट गया था किसी ने सोचा भी नही था कि जापान दुबारा अपने पैरो पर खड़ा हो पाएगा आज जापान को देखिए तकनीक के मामले में सबसे आगे है और आज तकनीक ही जापान का हथियार है इसी बलबूते जापान शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया है, इजराइल भी एक ऐसा देश है जो कभी भी अपने दुष्मनों से नही हारा जबकि इजराइल चारों तरफ से मुस्लिम राष्ट्रों से घिरा हुआ है आये दिन समय-समय पर इजराईल पर फिलिस्तीन हमला करते रहता है लेकिन अगर ईजराईल के एक ब्यक्ति को फिलिस्तीन मारता है तो इजराईल उनके 2 ब्यक्ति को आज इजराईल का प्रत्येक ब्यक्ति सैनिक है लेकिन भारत की परिस्थिती काफी विपरीत है समय समय पर बांग्लादेष भी भारत को आंख दिखलाता है जबकि बांग्लादेष का जन्म भारत से ही हुआ है हमे अपने गणतंत्र की रक्षा का ठेका लेना पडे़गा | रिपोर्ट - चंदन कुमार

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP