जुगसलाई और बागबेड़ा नगर का वनभोज कार्यक्रम संपन्न |
जमशेदपुर के करणडीह स्थित कालियाडीह गौशाला में (04.01.09) को जुगसलाई और बागबेड़ा नगर का वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमे कुल ४० स्वयंसेवको ने हिस्सा लिया | वनभोज कार्यक्रम के काफी संख्या में बाल और तरुणों की संख्या थी | वनभोज कार्यक्रम में स्वयंसेवको ने खेल और कई कार्यकर्म में भाग लिया |पिक्चर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें