कंधमाल के गिरजाघरों में सुरक्षा चाकचौबंद |

उड़ीसा के संवेदनशील कंधमाल जिले में क्रिसमस के दौरान अमन कायम रखने के लिए वहां के लगभग 30 गिरजाघरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस सूत्रों ने दी।
जिला पुलिस अधीक्षक एस. प्रवीण कुमार ने आईएएनएस को बताया, “लगभग 30 गिरजाघरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। जिले भर में गश्त लगाई जा रही है।”
कुमार ने कहा, “कुछ ऐसे तत्व हैं जो गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। वे अफवाहें उड़ा रहे हैं कि स्थिति तनावपूर्ण है। लेकिन मैं बता दूं कि जिले में स्थिति बिल्कुल सामान्य है।”
एक अधिकारी के अनुसार एहतियात के तौर पर सभी राहत शिविरों में भी सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। इन श्ििवरों में क्रिसमस समारोह की तैयारी जोरों पर है।
अधिकारी के अनुसार रणनीतिक स्थलों पर भी त्वरित कार्य बल (आरएएफ) की तीन कंपनियां व उड़ीसा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) की दो इकाइयां तैनात कर दी गई हैं।
कंधमाल जिले में पिछले 23 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता स्वामी लक्ष्मणानंद व उनके चार सहयोगियों की हत्या के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी।
साभार - न्यूज़ इन हिन्दी

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP