नहीं रहे भैरोंसिंह शेखावत


जयपुर :  सांस में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत (87) का शनिवार की सुबह 11.10 बजे निधन हो गया।

गौरतलब है कि शेखावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमएसएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शेखावत को गुरुवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने तथा कमजोरी महसूस होने पर एसएमएस अस्पताल में लाया गया था। देश के 11वें उपराष्ट्रपति रहे भैरोसिंह शेखावत का जन्म 23 अक्टूबर 1923 को राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से गांव खाचरियावास में हुआ था।

भैरोंसिंह शेखावत : प्रोफाइल
जन्म तिथि 23 अक्टूबर, 1923 (धनतेरस) (खाचरियावास में )
पिता का नाम  स्व. देवीसिंह शेखावत
माता का नाम  स्व. बन्ने कंवर
मूल निवास  गांव : खाचरियावास जिला सीकर (राज.)
पत्नी का नाम सूरज कंवर
संतान - एक बेटी नाम रतन कंवर
व्यवसाय- खेती

इन पदों पर रहे

विधायक 

1952 दांतारामगढ़ से
1957 श्रीमाधोपुर से
1962 किशनपोल से
1967 किशनपोल से
1977 छबड़ा से
1980 छबड़ा से
1985 आमेर से
1990 धौलपुर से
1993 बाली से
1998 बाली से

राज्य सभा सदस्य : 1974 से 1977

मुख्यमंत्रीपहली बार : 22 जून, 1977 से 15 फरवरी, 1980
दूसरी बार :  4 मार्च, 1990 से 15 दिसबर, 1992
तीसरी बार : 4 दिसंबर, 1993 से 31 दिसंबर, 1998

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
पहली बार : 15 जुलाई, 1980 से 10 मार्च,1985
दूसरी बार :  28 मार्च,1985 से 30 दिसंबर, 1989
तीसरी बार : 8 जनवरी, 1999 से 18 अगस्त, 2002

उपराष्ट्रपति  : (देश के 11 वे उपराष्ट्रपति)

19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007

राजनीति में
आरएसएस में स्वयंसेवक रहे। थानेदार की नौकरी छोड़ने के बाद 1948 में जनसंघ की सदस्यता ली।  शेखावत ने 1952 में विधानसभा की चुनाव लड़ा।
जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे।
जनसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रहे।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP