'कसाब-अफजल को लटकाओ, नहीं तो पछताओगे'

नई दिल्ली।। मुंबई हमलों और संसद पर हुए हमले जैसी आतंकी घटनाओं में जल्द फैसले लिए जाने चाहिए। नहीं तो हो सकता है कि जेल में बंद आतंकव
ादियों को छुड़ाने के लिए किसी दूसरे भारतीय विमान का अपहरण हो जाए। यह कहना है कंधार विमान अपहरण की घटना के दौरान देश के शीर्ष वार्ताकार रहे अजीत कुमार डोवाल का।

प्लेन संख्या आईसी 814 के अपहरण की घटना से सबक लेने की बात करते हुए डोवाल ने 26/11 या संसद हमले जैसे मामलों को जल्द निपटाने तथा दोषियों को जल्द से जल्द दंड दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
64 वर्षीय डोवाल ने कहा कि मामलों के सही ढंग से निपटारे के लिए एक व्यवस्था बनानी चाहिए। इसमें कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। डोवाल सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्हें सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र से नवाजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसा आदमी (मोहम्मद अफजल)है जिसे संसद हमले में मौत की सजा सुनाई गई है। ऐसे ही कई अन्य कैदी हैं, जिन पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। यदि उन्हें लटकाया जाना है तो लटकाइए, यदि उन्हें दोषी ठहराया जाना है तो ठहराइए।
साभार: नवभारत टाईम्‍स.कॉम

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP