राव बेदाग, RSS बाबरी ध्वंस का गुनहगार: चिदंबरम


नई दिल्ली: गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को बेदाग करार देते हुए इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों को पूरी तरह जिम्मेदार करार दिया है।
चिदंबरम ने लोकसभा में लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट पर दो दिन हुई चर्चा का जवाब देते हुए भाजपा सदस्यों के जबर्दस्त हंगामे और नारेबाजी के बीच ये बात कही। भाजपा सांसद कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विरोध जताते हुए उनसे क्षमा मांगने की मांग कर रहे थे।

चिदंबरम ने कहा- सुषमा जी आप सबूत चाहती हैं। हम आपको सबूत दे चुके हैं। तत्कालीन केंद्र सरकार ने बड़ी राजनीतिक भूल की कि बीजेपी के आश्वासन पर भरोसा किया। इसकी कीमत उनकी सरकार को चुकानी पड़ी। बीजेपी ने केंद्र को गुमराह किया। यूपी की तत्कालीन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक को गुमराह किया। नारे लगाए जा रहे थे कि बड़ी खुशी की बात है-पुलिस हमारे साथ है। जो रोके मंदिर निर्माण-उसको भेजो पाकिस्तान। ये सिर्फ कारसेवा के लिए नहीं हो सकते।

चिदंबरम ने सवाल किया कि कार सेवकों के पास लोहे के रॉड, हथौड़े कहां से आए। ये सब कुछ साजिश के तहत किया गया। उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार, स्वामी चिन्मयानंद और अन्य लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए। यहां तक कि पत्रकारों तक को जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया गया। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं। संघ परिवार के सदस्य वहां ढांचा गिराने की नीयत से ही गए थे।

चिदंबरम ने कहा कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने छह दिसंबर की सुबह आश्वासन दिया था कि शांतिपूर्ण कारसेवा होगी। क्या हुआ उस आश्वासन का। चिदंबरम ने कहा कि सदन के सामने एकमात्र मुद्दा है कि बाबरी ध्वंस के लिए कौन जिम्मेदार है। रिपोर्ट कहती है कि संघ परिवार ही भारतीय इतिहास के उस काले दिन के लिए जिम्मेदार है। जनता ने पहले 2004 और फिर 2009 में बीजेपी को नकार दिया है।


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP