मेहंदवास : गोरक्षा का संकल्प यात्रा का स्वागत

मेहंदवास: विश्व मंगल गोग्राम यात्रा गुरुवार सुबह ९ बजे अरनिया नील गांव में पहुंची। नृसिंह भगवान मंदिर के सामने लोगों ने गोमाता की आरती उतार कर गोरक्षा का संकल्प लिया। रथयात्रा में साथ चल रहे राम प्रकाश ने कहा कि भगवान गोपाल के प्रदेश में गोमाता की उपेक्षा से आज चारों ओर कई प्रकार के संकट दिखाई दे रहे हैं। अनिल पाटीदार, उदयसिंह, चिरंजी लाल वैष्णव, हंसराज फरासिया, राजेंद्र शर्मा आदि ने भी कहा कि भारत को फिर से जगतगुरू बनाने के लए गायों व गांवों की संस्कृति को बचाना होगा। यात्रा लांबा, चेतनपुरा, चमनपुरा, फरासिया, संडीला, करीमपुरा, छापरिया आदि गांवों में होती हुई मेहंदवास कस्बे में पहुंची। सभी गांवों में यात्रा के पहुंचने पर लोगों ने पूजा, अर्चना कर दानपेटी में दान किया।
नटवाड़ा में हुआ स्वागत
नटवाड़ा & विश्व मंगल गो ग्राम रथयात्रा गांव नटवाड़ा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाय की पूजा कर यात्रा का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयं संघ सेवक के कार्यकर्ता बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि गो ग्राम रथ यात्रा गांव बरोनी, पराणा, नटवाड़ा, हतौना होती हुई सोहेला पहुंची।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष बद्रीविजय ने कहा कि हमेें गो पालन करना चाहिए क्योंकि गो माता हमें पैदा करने वाली माता से भी बड़ी है। गाय के पंचगव्य के उपयोग शरीर में रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। रथयात्रा का स्वागत करने वालों में वैद्य सूरज मल गौतम, वार्ड पंच रामप्रसाद जाट, सूरज मल जाट, रामदेव कुम्हार, भंवरलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

गोग्राम यात्रा कार्यक्रम आज

नासिरदा & शुक्रवार को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में विश्व मंगल गोग्राम यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संयोजक रमेश चंद जाट, ओम प्रकाश लौहार व रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि गौ ग्राम यात्रा शाम ६ बजे रैली के रूप में लक्ष्मीनाथ मंदिर आएगी।



0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP