दुनिया में सबसे कम अपराध कतर में

दुनिया में सबसे कम अपराध दर कतर में है। कतर के राज्य मंत्रिमंडल के सचिवालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार यहाँ प्रति एक लाख की जनसंख्या पर हत्या होने के मामले का प्रतिशत महज शून्य दशमलव पाँच है। वैश्विक स्तर पर औसतन प्रति एक लाख पर चार लोगों की हत्या होती है, जबकि कतर में यह आँकड़ा 0.5 का है। अगर इसकी तुलना हमारे देश भारत से किया जाये तो अपराध करने के मामले में भारत सबसे आगे लगता है. भारत में दिल्‍ली में ही प्रतिदिन 4 घटनाएं होती है वो भी बडी-बडी छोटी की तो बात ही छोड दिजिए . इतना ही नहीं, दुनियाभर में प्रति एक लाख की आबादी पर चोरी की घटनाओं की संख्या जहाँ 100 की है, वहीं कतर में यह आँकड़ा महज 25 का बैठता है। पेनिनसुला दैनिक ने सचिवालय द्वारा जारी आँकड़ों के हवाले से खबर दी है कि अपहरण, मारपीट और आगजनी के मामले में भी कतर की स्थिति अन्य देशों से काफी बेहतर है। इन मामलों में जहाँ दुनियाभर में प्रति एक लाख की आबादी पर आठ लोग इसके शिकार हैं, वहीं कतर में यह आँकड़ा पाँच है। कतर ने हाल में ही सड़कों और आवासीय क्षेत्रों की निगरानी करने और अपराध को रोकने के लिए तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए अल फजा नामक बल का गठन किया है। अल फजा के पास गश्त करने के लिए 142 गाड़ियाँ हैं।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP