सुदूर गांव में वनवासी कल्‍याण केन्‍द्र ने बांटे कम्‍बल


जमशेदपुर : वनवासी कल्याण केञ्न्द्र महानगर समिति द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखण्ड के आनन्दपुर गांव से करीब 5 किलोमीटर पर स्थित वन पहाड़ों के बीच बसे रूंघीकोचा गुण्डी रूली में आज जरूरतमंद लोगों के बीच कबल का वितरण किया गया. केन्‍द्र के विभाग संगठन मंत्री ने अपने सबोधन में कहा कि हमारा केन्‍द्र सुदूर वन क्षेत्रों में सेवा कार्य करता है. साथ ही चिकित्सा शिविर, खेलकूद, सत्संग केन्‍द्र स्वयं सहायता समूह महिलाओं के बीच संगठन का कार्य एवं जनजागरण का काम भी करती है. इसके अलावा केन्‍द्र हमेशा से ही मनोहरपुर गोईलकेला, सोनुवा इन सभी प्रखण्डों के सुदूरवन क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए आ रही है. आज के कार्यक्रम में केन्‍द्र द्वारा लोगों के बीच कुल 190 कंबलों का वितरण किया गया.
इस मौके पर मुख्‍य रूप से गोपाल, विद्यापति प्रधान, जयचांद सिंह, बिरसा तिग्गा, परशुराम सिंह मनरखन सिंह, फूलेश्‍वरी ताती, हेमावती सिंह आदि केन्‍द्र के कई सदस्य मौजूद थे.


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP