उदयपुर नगर में स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भाणावत): प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरुनानकदेव के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर का पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवकों का नगर में सोमवार को पथ संचलन किया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उदयपुर महानगर का सोमवार को प्रांत संघ चालक भगवतीप्रसाद, विभाग संघ च� �लक गोविंदसिंह टांक, महानगर संघ चालक राजेंद्रसिंह कोठारी के मार्गदर्शन में सुबह 1॰ बजे टाउन हॉल से पथ संचनल शुरू हुआ। यहां से सूरजपोल चौराहा, अस्थल चौराहा, मुखर्जी चौक, तेलियों की माताजी, घंटाघर, आयुर्वेद चिकित्सालय, हाथीपोल, न्यू अश्विनी बाजार, दंडपोल, नीम का चौक, बोहरवाडी, बोकडिया भैरूजी, मालदास सेहरी, जावरियों का जैन मंदिर, चौखला बाजार, मंडी की नाल, हनुमान मंदिर, धानमंडी चौक, देहली गेट, बापू बाजार होते हुए टाउन हॉल पर संपन्न हुआ।
स्वयंसेवक खाकी नेकर, सफेद शर्ट, काली टोपी, काले जूते व खाकी मोजे एवं कमर में संघ का बैल्ट लगाकर पूर्ण गणवेश में अपने कंधे पर लट्ठ लेकर तीन तीन की कतार में कदम से कदम मिलाते हुए संचलन कर रहे थे। संचलन में 15 वर्ष से 8॰ वर्ष की उम्र के 1॰54 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संचलन में 13 वाहिनियों के बीच-बीच में 4 घोष वाहिनियों की धुन गूंजती रही। ध्वज के इर्द-गिर्द तलवार लेकर स्वयंसेवक चल रहे थे। पूरे मार्ग में यातायात व्यवस्था स्वयं सेवकों द्वारा ही संभाली जा रही थी। मार्ग की व्यवस्था को नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदललाल मूंदडा, धर्मनारायण जोशी आदि संभाले हुए थे।
पथ संचलन के मार्ग में विभिन्न संगठनों एवं समाजों की ओर से जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। यहां लोगों ने ध्वज पर पुष्प वर्षा कर जय शिवा सरदार की... जय राणा प्रताप की... आदि गगनभेदी नारों से स्वयंसेवकों का अभिवादन किया। अभिवादन करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी, भाजपा में सभापति पद की दावेदार किरण जैन, रजनी डांगी, लता भंडारी एवं महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुषमा कुमावत आदि शामिल थी। इसके अलावा कई प्रौढ स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पुष्पवर्षा कर रहे थे। उनके साथ युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित कई पार्षदों ने भी अभिवादन किया।
पथ संचलन के समापन पर चित्तौड प्रांत के संघ प्रांत प्रचारक ओमप्रकाश ने विश्वमंगल गोग्राम यात्रा के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को गोग्राम यात्रा उदयपुर पहुंचेगी। फतहपुरा पर यात्रा का भव्य स्वागत कर टाउन हॉल लाया जाएगा। यहां धर्म सभा होगी। गाय को राष्ट्रीय जीव घोषित करने के लिए संपूर्ण देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। उदयपुर में 29 नवम्बर को हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा, जो 3॰ नवम्बर तक चलेगा। इससे पूर्व गिर्वा क्षेत्र में गोयात्रा निकाली जाएगी।

साभार - प्रेस नोट .कॉम

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP