बीडीआर की धमकी से बांग्लादेश सीमा पर तनाव

अगरतला : बांग्लादेश राइफल्स (बीडीआर) के जवानों ने गुरुवार को त्रिपुरा में एक हाईवे की मरम्मत में लगे कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर वे काम बंद नहीं करेंगे तो बीडीआर के जवान गोली चला देंगे।
अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव है। स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, ''दक्षिणी त्रिपुरा में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी गुरुवार को 100 साल पुराने एक राजमार्ग की मरम्मत कर रहे थे। बीडीआर जवानों ने उनसे काम बंद करने के लिए कहा। उनकी ओर से धमकी दी गई कि अगर काम बंद नहीं होता तो वे फायरिंग करेंगे।'' अधिकारी ने कहा, ''बीडीआर जवानों की ओर से धमकी दिए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए।''
इसके बाद त्रिपुरा सरकार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीडीआर के अधिकारियों से बातचीत की। अधिकारी ने कहा, ''बीडीआर अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से कहा कि सीमा से लगभग 150 गज के दायरे में वे राजमार्ग पर मरम्मत नहीं होने देंगे।'' त्रिपुरा सरकार ने इस बारे में केंद सरकार से बातचीत की है और कहा है कि वह इस मामले को बांग्लादेश के साथ उठाए। राज्य के वित्त मंत्री बादल चौधरी ने बताया, ''हम इस नगारिक राजमार्ग की पहले भी कई बार मरम्मत कर चुके हैं। परंतु बांग्लादेशी सरकार और बीडीआर की ओर से हमें कभी नहीं रोका गया।''
साभार- नवभारत टाईम्स.कॉम

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP