गाय होगी तो आय होगी : शिवशंकर
डूंगरपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शिवशंकर ने कहा कि गावौ विश्वस्य मातरम, अर्थात गाय विश्व की माता है। गाय भारत देश की आजीविका का मुख्य आधार है। इसके बगैर मुनष्य मात्र का जीवन संकट में चला जायेगा।
उक्त बात जिला प्रचारक शिवशंकर ने सोमवार रात्रि शहर की सिंधी कॉलोनी स्थित कामधेनु कुटी में विश्व मंगल गौ-रक्षा यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत आयोजित नगर बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता यात्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष डूंगरलाल डांगी ने की। बैठक के दौरान समस्त नगर व बस्ती प्रमुखों व कार्यकर्ताओं को हाथों में पुष्प, अक्षत एवं गंगाजल देकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में बताया कि नगर की 40 टोलियों द्वारा द्वारा अब तक 11 हजार गौ प्रेमी परिवारों से सम्पर्क कर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम को गति प्रदान कर दी है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें