ध्वजवंदन फिर घोष से जागा जोश

रतलाम. सेवकों ने घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर उत्साहपूर्वक पथसंचलन में हिस्सा लेकर सभी को नियमों का पाठ पढ़ाया। पथसंचलन के बाद सेवकों ने बौद्धिक का श्रवण कर राष्ट्रभक्ति व विश्वशांति का मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शुक्रवार सुबह गीतामंदिर क्षेत्र से पथसंचलन निकाला गया।


गीता मंदिर क्षेत्र से ध्वजवंदन कर घोष के साथ शुरू हुए पथ संचलन में बड़ी संख्या में सेवकों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग वाहिनियों में अपने अस्त्र व शस्त्र को लेकर कतारबद्ध होकर चल रहे सेवकों ने शहरवासियों को नियम का पाठ पढ़ाया। संघ की घोष वाहिनी की मधुर ध्वनि जहां सभी को अपनी ओर खींच रही थी वहीं सेवकों की ताल से ताल आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।


गीता मंदिर से शुरू हुआ पथसंचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ हनुमान रुंडी परिसर पहुंचा। यहां संघ के जिला कार्यवाह दशरथ पाटीदार ने संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव के तहत निकाले जा रहे पथसंचलन के महत्व पर प्रकाश डाला।


संघ के प्रांत सेवा प्रमुख प्रदीप पांडे्य, वरिष्ठ प्रचारक बालमुकुंद झा, विभाग प्रचारक महेश चौधरी, प्रांत घोष प्रमुख माधव काकानी, जिला प्रचारक सुधीर निगम, विभाग शारीरिक प्रमुख तारासिंह तंवर, नगर कार्यवाह ऋषि शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवकों ने हिस्सा लिया। इन मार्गो से निकला पथ संचलन-गीतामंदिर रोड, कालिकामाता मंदिर, रामबाग क्षेत्र, मोचीपुरा, हरमाला रोड, घासबाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, हनुमान रुंडी।


इन वाहिनी में शामिल हुए सेवक- शस्त्रवाहिनी, तलवार वाहिनी, गदा वाहिनी, घोष वाहिनी, ध्वज वाहिनी, सुरक्षा वाहिनी, बंदूक वाहिनी, दंड वाहिनी, पैदल वाहिनी। बौद्धिक में पढ़ा सेवकों ने पाठ-विश्व अशांति का मुख्य कारण हमारे राष्ट्र की दुर्बलता है। हमें अपनी दुर्बलता को दूर कर भारत को शक्तिशाली एवं समर्थ बनाना होगा तभी विश्वशांति संभव हो सकेगी।


आज हमें सीमाओं से ही नहीं बल्कि भीतर से ही चुनौतियां मिल रही हैं। सीमाओं पर चीन उत्पात मचा रहा है। नेपाल माओवादी गतिविधियां बढ़ा रहा है। बांग्लादेश से घुसपैठ बढ़ रही है इसलिए सभी को एकजुट कर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए तथा राष्ट्रभक्ति का संचार करते हुए देश के विकास में अहं भूमिका निभाना चाहिए।


तीन घंटे तक चला कार्यक्रम- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक सुबह करीब ७.३क् बजे गीता मंदिर रोड पर एकत्र होने लगे थे। इसके बाद शुरू हुआ पथसंचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ हनुमान रुंडी पहुंचा और वहां पर करीब 10.30 बजे बौद्धिक खत्म हुआ।


चप्पे-चप्पे पर डटे रहे सुरक्षाकर्मी-पथसंचलन के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। कलेक्टर महेंद्र ज्ञानी और एसपी वेदप्रकाश शर्मा पथसंचलन के मार्ग का जायजा ले रहे थे। पथसंचलन के आगे एडीएम शेखर वर्मा, एसडीएम जे.एस. सलूजा, एडिशनल एसपी मनीष अग्रवाल, आरआई भूपेंद्रसिंह राठौर सहित पुलिस बल चल रहा था और संचलन के पीछे पुलिस बल चल रहा था।


पुष्पवर्षा कर किया सेवकों का स्वागत - विजयादशमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर में निकाले गए पथसंचलन का विभिन्न संस्थाओं ने करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


गुर्जर समाज युवा इकाई के मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, नरेंद्रसिंह सोनगरा, पार्षद राजेंद्रसिंह, सईद नेता, प्रभुलाल चौधरी आदि ने मोचीपुरा चौराहा पर पथसंचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। हाकिमवाड़ा क्षेत्र में मोहनलाल धभाई व हरमाला रोड स्थित देवराज ग्रुप के सदस्यों ने स्वागत किया।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP