शस्त्र पूजा मामले में आरएसएस के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर

झांसी में बिना अनुमति शस्त्र पूजन के आरोप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नौ पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत एपआईआर दर्ज की गई है। यह मामला दशहरे के दिन का है। झांसी के नवाबाद थाने की पुलिस को जानकारी मिली की सुबह सात से आठ बजे के दौरान एसपीआई इंटर कालेज सिविल लाइन के मैदान में शस्त्र पूजन कर हवाई फायर किये गए है। जिसमें 100 से 125 कार्यकर्ता मौजूद थे। जबकि शहर में धारा 144 लागू थी। पुलिस ने इस जानकारी के बाद मैदान की छानबीन की तो उसे वहां रायफल बंदूक व रिवाल्वर के खोखे मिले। जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर रख लिया। पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और 30 आर्म्स एक्ट के तहत आरएसएस के महानगर के संघचालक श्री राम दास साहू, जिला कार्यवाह राकेश, नकर कार्यवाह प्रदीप सरावली, सहसंघचालक प्रभूदयाल यादव, महासंघचालक सतीश जिला सांचालक गुरूदयाल परसोर्या को नामजद करते हुए 100 से 125 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP