'बर्गर किंग' से हिंदू देवी वाला ऐड हटाने की मांग


वॉशिंगटन (०८.०७.२००९); अमेरिका में हिंदुओं के अधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन ने अमेरिकी फास्ट फूड चेन बर्गर किंग से उस ऐड कैम्पेन को तत्काल हट हटाने को कहा है जिसमें भारतीय देवी लक्ष्मी को दिखाया गया है। समूह ने कहा कि यह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। वॉशिंगटन स्थित हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि बर्गर किंग स्पेन में एक प्रिंट ऐड कैम्पेन चला रहा है। उसमें भारतीय देवी को मीट सैंडविच और अन्य खाद्य पदार्थो पर बैठे दिखाया गया है और नीचे स्पेनिश भाषा में पंचलाइन लिखी है- स्नैक दैट इज सैक्रेड (एक पवित्र नाश्ता)। कंपनी को लिखे पत्र में एचएएफ ने इस मामले में सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनशीलता नहीं प्रदर्शित करने के लिए उससे माफी मांगने को कहा है। फाउन्डेशन के प्रबंध निदेशक एवं वकील सुहाग शुक्ला ने कहा- कमाई के उद्देश्य से अन्य धार्मिक परंपरा के पवित्र प्रतीक का इस्तेमाल जानबूझ कर प्रचार के लिए करना अपने आप में घृणास्पद है।

कुछ ही दिन पहले गणेश जी की तस्वीर को बिअर की बोतल पर प्रकाशित किया गया था.
शुक्ला ने एक वक्तव्य में कहा- प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए पवित्र तस्वीर के इस्तेमाल ने इस अनादर को और बढ़ा दिया है। बर्गर के साथ हिंदू देवी को जोड़ने का बर्गर किंग का फैसला बिल्कुल चकरा देने वाला है। फिलहाल बर्गर किंग के मीडिया कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह कोई पहली घटना नहीं है कुछ ही दिन पहले गणेश जी की तस्वीर को बिअर की बोतल पर प्रकाशित किया गया था. हमारा मानना है की ये विदेशी कंपनिया जान बुझकर ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करते है या ऐसी हरकत करते है जिससे उन्हें सस्ती लोकप्रियता प्राप्त हो जाए. इस न्यूज़ दे प्रकाशित होती ही किंग बर्गर की बिक्री में थोडी वृद्धि हुई है.
साभार - नवभारत टाईम्स

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP