याहू समाचार ने मनमोहन को प्रतिभा पाटिल बना दिया .
एक ऐसी खबर की शायद आप विश्वास न करे मेरे ब्लॉग मित्र वाह मीडिया ने एक ऐसी ही खबर खोजी है. जिसमे याहू समाचार (इंग्लिश संस्करण में ) भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल कहकर संबोधित किया है. भाई हम तो समझते थे की छोटी मोती गलती होती है लेकिन इतनी बड़ी गलती शायद ही किसी से हो. लेकिन अभी तक याहू समाचार ने इसके लिए माफ़ी नहीं माँगा है और न ही कुछ ऐसा कॉमेंट्स ही दिया है. जिससे लगे की उसे गलती पता चल गई है. फिलहाल आप तस्वीर देखिये.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें