स्वदेशी जागरण मंच का अभियान


जमशेदपुर (संवाददाता) -जमशेदपुर में स्वदेशी जागरण मंच का अभियान पुरे जोर सर से चल रहा है| जिसमे आम जनता से अपील किया जा रहा है की स्वदेशी अपना कर देश के विकास में योगदान दे| जमशेदपुर के पुरे इलाके में जूस और सरबत दुकानों पर स्टीकर और पोस्टर चिपका कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है की पेप्सी, कोको कोला, जैसे विदेशी पे पदार्थो को छोड़ कर स्वदेशी पेय अपनाए | इस अभियान को पुरे जोर शोर से चलने के लिए पोस्टर और बैनर का उपयोग किया जा रहा है| इससे ठेले वाले और जूस बेचने वाले में काफ्फी उत्साह नजर आ रहा है | एक जूस बेचने वाले से बात करने पर पता चला की इस अभियान से हमें ख़ुशी तो है ही साथ ही साथ ये जो लोग जूस और लस्सी पीते है वो लोग तो कभी पेप्सी और कोको कोला नहीं पीते ऐसा नहीं है लेकिन जो युवा वर्ग है उसे ठेले तक लाना असम्बव है क्यों की नया युवा वर्ग है जो पेप्सी और कोको कोला पीना सां की बात समझते है | फिर भी स्वदेशी जागरण मंच का ये अभियान शहर के कुछ जनता में बदलाव जरुर लाएगी |

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP