चिकित्सालय का लोकार्पण एक फरवरी को

उदयपुर, सेवा भारती उदयपुर द्वारा निर्मित व संचालित सेवा भारती चिकित्सालय के प्रथम चरण का लोकार्पण एक फरवरी 2॰॰9 को सम्पन्न होगा। लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाहक मा. सुरेश जोशी (भैया जी) का आगमन होगा। सेवा भारती चिकित्सालय के प्रथम चरण में करीब एक करोड रूपए की लागत से विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना की गई है।

यह जानकारी देते हुए चिकित्सालय संचालन समिति सदस्य शिवनारायण नायक ने बताया कि सेवा भारती द्वारा निर्मित व संचालित इस चिकित्सालय की सेवाएं कच्ची बस्ती की निवासियों, वंचित व पिछडे वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से होगी। उदयपुर की सभी कच्ची बस्तियों व आसपास के करीब 5॰ गांवों के वनवासी रोगियों की सेवा में सनद यह चिकित्सालय विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह एक फरवरी को अपरान्ह तीन बजे सम्पन्न होगा। इस समारोह में भैयाजी के अलावा अनेक जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपति व सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता भाग लेंगे। सेवा भारती के प्रान्त मंत्री यशवन्त पालीवाल के अनुसार इस परिसर में सस्ती दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सालय में विविध प्रकार की निदान सेवाएं भी उपलब्ध होगी। सेवा भारती द्वारा विविध व्यवसथा समितियां बनाकर समारोह की तैयारियां जोर-शोर से प्रारम्भ की गई है।

साभार / स्‍त्रोत - प्रेसनोट

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP