मन मस्त फकरी धरी है, अब एक ही धुन जय जय भारत |

मन मस्त फकरी धरी है, अब एक ही धुन जय जय भारत |
जय जय भारत, जय जय भारत ||

हम धन्य है इस जग जननी की, सेवा का अवसर है पाया
इसकी माती वायु जल से, दुर्लभ जीवन है विकसाया
यह पुष्प इसी के चरणों में , माँ प्राणों से भी प्यारी है ||१||

सुंदर सपने नव आकर्षण, सब तोड़ चले मुख मोड़ चले
वैभव महलों का क्या करना, सोते सुख से आकाश तले
साधन की और न ताकेंगे, काटों की राह हमारी है ||२||

इस समय चुनिती भीषण है, हर देश द्रोह सीना ताने
पथ भ्रष्ट नीतिया चलती है, आतंकी घुमे मनमाने
जन-जन में स्वत्व जगायेंगे, भारत की शक्ति अपारी है ||३||

ऋषियो मुनियों संतो का तप, अनमोल हमारी थाती है
बलिदानी वीरो की गाथा, अपने रग-रग लहराती है
गौरवमय नव इतिहास रचे, अब अपनी ही तो बारी है ||४||

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP