जुगसलाई में गो-मांस बिक्री की जांच के आदेश

जमशेदपुर। जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में गोवध निषेध अधिनियम का उल्लंघन कर गो-मांस की खुलेआम बिक्री होने की शिकायत पर उपायुक्त रवीन्द्र अग्रवाल ने जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त की ओर से इस आशय का आदेश जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी को दिया गया है। प्रशासन ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

जुगसलाई पीपी रोड निवासी वाजदा तब्बसुम की ओर से उपायुक्त को प्रेषित शिकायत में बताया गया कि खुलेआम गो-हत्या कर अवैध रूप से मांस की बिक्री होने के कारण इलाके का वातावरण लोगों के रहने लायक नहीं रह गया है। यहां हर वक्त उठने वाली दुर्गध से लोग परेशान है। शिकायत पत्र में तब्बसुम ने अपने दरवाजे के सामने ही मांस बिक्री होने पर आपत्ति जतायी है। बताया गया है कि सुबह तीन बजे से ही मो. हलीम उर्फ बाबू यहां पशु काटना शुरू कर देता है। फिर मांस की बिक्री उनके दरवाजे पर मेज लगाकर की जाती है। इससे आसपास रह रहे लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है। शिकायतकर्ता के अनुसार बकरीद के दौरान पशु काटने की संख्या बढ़ जाने के कारण और परेशानी होती है। मिली शिकायत के आधार पर डीसी ने जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी को स्थिति की जांच कर कानून सम्मत कार्रवाई करने और कृत कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने को कहा है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP