मदद चाहिए

मदद चाहिए

यह पन्ना आपको संघ साधना हिंदी ब्लॉग को पढ़ने में मदद के लिए है. अगर आपके किसी सवाल का जवाब यहाँ नहीं है तो कृपया ई-मेल के ज़रिए हमसे संपर्क करें. helpdesk.chandan@gmail.com पर.
ब्राउजर
संघ साधना हिंदी ब्लॉग इंटरनेट एक्सप्लोरर (वर्ज़न 5.5 और उससे ऊपर) और नेटस्केप (वर्ज़न 4 और उससे ऊपर) के लिए डिज़ाइन की गई है. अगर आपके कंप्यूटर पर इनमें से कोई एक ब्राउसर है तो आप हमारा फ़ान्ट डाउनलोड कर के हमारी वेबसाइट देख सकते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर आपके पास Windows 2000 या Windows XP है तो आपको हमारी वेबसाइट पढ़ने के लिए फ़ॉन्ट डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं.
अगर आपके पास Windows 2000 है तो अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाएँ और उसमें मौजूद Regional Options के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद खुलनेवाले बक्से में General टैब पर जाएँ जिसमें आपको Language settings for the system नज़र आएगा. इसकें अंदर Indic के विकल्प को चुनें.

अगर आपके पास Windows XP है तो अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाएँ और उसमें मौजूद Language and Regional Options के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद खुलनेवाले बक्से में Languages टैब पर जाएँ और Install files for complex script and right-to-left languages (including Thai) के विकल्प को चुनें.

स्क्रीन
संघ साधना हिंदी ब्लॉग का वेब पेज 600 x 480 पिक्सल या फिर उससे बड़े स्क्रीन साइज में देखा जा सकता है.

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP