गुजरात: विहिप-बजरंग दल में बड़ी भर्ती |

10 दिसम्बर 2008
वार्ता
सूरत। हाल में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए गुजरात के सूरत में 10 हजार से अधिक युवक स्वत: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में शामिल हो गए।

शहर के वार्छा और कातरगांम इलाके के कई युवकों ने इन दलों में शामिल होने की इच्छा जताई है और आतंकवाद से लड़ने के लिए भी तैयार हैं।

वार्छा इलाके के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कमलेश कायडा ने ‘यूनीवार्ता’ को आज बताया कि मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से विशेष कर नवयुवक वर्तमान राजनीतिक तंत्र से नाराज हैं। वे जानते हैं कि न तो कांग्रेस में और न ही भारतीय जनता पार्टी में देशद्रोही गतिविधियों को रोक पाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, “इस मकसद से किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ हैं”।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद में 100-150 लोग प्रतिदिन सदस्यता ले रहे हैं और अबतक 10 हजार से अधिक लोग सदस्य बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक 21 हजार युवकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है।

कायडा ने कहा कि वीएचपी की युवक शाखा को विभिन्न कार्य दिया जाएगा जिसमें समाज विरोधी तत्वों का पता लगाना और संदिग्ध लोगों की जासूसी करने जैसे काम शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की कमी और इलाके में बाहरी लोगों का आना, दोनों ही कारण हैं देशद्रोही गतिविधियों के फलने-फूलने का।

इस इलाके के बंजरंग दल के नेता मुकेश त्राडा ने कहा कि पुलिस भी इन समस्याओं को दूर करने में विफल हो गई है इसलिए लोगों द्वारा इन दलों पर भरोसा जताने के बाद लोगों की समस्याओं को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP