अब क्या करेगा पाकिस्तान
अब तो लगता है पाकिस्तान चारो तरफ़ से घिर गया है हम कहे तो सबूत चाहिए और अमेरिका कहे तो करवाई होती है क्या पाकिस्तान को भारत से कोई खतरा नही है लगता तो ऐसा ही है आज मैं ये लेख लिख रहा हूँ और संसद भवन के सामने कई लोग २००१ में संसद भवन में हुए हमले में मारे गए लोगो को सृधांजलि दे रहे है | कहीं न कहीं भारत आतंकवाद के सामने झुका जरुर है वरना पाकिस्तान की इतनी औकात नही की भारत से आमने सामने की लडाई लड़े, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने जमात-उल-दावा पर प्रतिबन्ध लगा दिया तो पाकिस्तान को लगने लगा की अगर सरकार कुछ नही करती तो उसे जल्द ही आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा, और मरता क्या न करता कर दिए अपने देश में चल रहे २-३ आतंकवादी कैंप पर हमला करके दुनिया को बता रहा है की वो भी आतंकवाद से लड़ रहा है | बात करते अजमल कसाब की, पाकिस्तान कहता आया है की जो आतंकवादी मुंबई हमले में मारे गए है वो पाकिस्तानी नही है और ये बात सीधे पाकिस्तान को झुठलाता है की जब अजमल ने ख़ुद ही ये कहा है की वो पाकिस्तानी है तो हमें सबूत देने की कोई जरुरत है नही है | Geo TV जो ख़ुद पाकिस्तान का एक टीवी चैनल है वो ख़ुद पाकिस्तान में अजमल का घर खोज चुकी है और और अजमल के अब्बा अपने घर छोड़ के अपने रिश्तेदार के यहाँ चले गए है | क्या ये सबूत नही है फ़िर भी पूरी दुनिया जानती है की भारत में जो भी आतंकवादी घटना हो रही है उसमे पाकिस्तान और बांग्लादेश के आतंकवादी ही चला रहे है जमात-उल-दावा अपने आपको राजनैतिक संगठन बता कर अमेरिका का पूरा पैसा आतंकवादी बनने में लगा दिए, चाहे वो भूकंप पीडितो को मिलने वाले आर्थिक पॅकेज की बात हो या विश्व बैंक द्वारा दिए जा रहे गरीबी को दूर करने के पैसे इन सब का इस्तेमाल पूरी तरह से आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप चलने में ब्यय हुआ है | कभी कभी तो ये नही समझ आता की पाकिस्तान समय समय पर भारत पर हमला करते रहता है अगर येही काम अपने देश में चल रहे आतंकवादी शिविर को ख़तम करने में की होती तो ये नौबत नही आती और पाकिस्तान की माली हालत नही ये होती, फ़िर भी क्या करेगा पाकिस्तान इससे जरुरी बात ये है की क्या भारत कोई करवाई करेगा या फ़िर कोई दुश्री आतंकवादी घटना होने का इंतजार करेगा आगे भगवान भरोसे है हमारा भारत |
लेखक - संपादक
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें