रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता की संदिग्ध नक्सलियों द्वारा की गई हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएल बघेल ने बताया कि सुकमा प्रखंड के किकिरपाल गांव में नक्सलियों ने आरएसएस के एक नेता सहित तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरएसएस नेता की हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। मारे गए आरएसएस के नेता जयसिंह माझी हैं जबकि मारे गए दो अन्य लोगों में जयसिंह माझी के बड़े भाई पीलेश्वर माझी और भतीजा लिबिर माझी शामिल है।
पुलिस का कहना है कि मारे गए आरएसएस नेता शिक्षक थे और उनका भाई ग्राम सचिव था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में नक्सली हिंसा में वर्ष 2004 से अब तक कम से कम 1,500 लोग मारे जा चुके हैं।
पूरा पढ़े..
Read more...