स्वयं सेवकों ने निकाली रैली

मनोहरपुर : कस्बे के श्रीधूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार को स्वयं सेवकों ने गोद ली गई बस्ती में जन जागृति रैली निकाली गई। स्वयं सेवकों ने लोगों को मौसमी बीमारियों जैसे स्वाइन फ्लू, एड्स, कैंसर, मलेरिया, लकवा आदि द्यातक बीमारियों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं शिशुओं को समय पर टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवकों ने लिंगानुपात, लोगों की शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तर की जानकारी ली। इस दौरान गोद ली बस्ती में सफाई भी की। इसके बाद बैंक, डाकघर, अस्पताल में जाकर वहां संचालित गतिविधियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई कर पानी डाला। शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता, भारत की सीमा पर बढ़ती सैन्य हलचल, सामाजिक कुरीतियों पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि शिविर का समापन रविवार को होगा।
समस्या समाधान पर चर्चा
मंडा भीमसिंह. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा सांभरलेक की बैठक उपशाखा अध्यक्ष व जिला मंत्री ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में टीए व एरियर तथा मेडिकल की राशि के भुगतान के लिए एकमुश्त बजट पारित करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भरने सहित अन्य समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।



0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP