रायपुर : पथ संचलन में 25 हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे


रायपुर : राजधानी में 20 जनवरी को होने वाले आरएसएस के पथ संचलन में प्रदेशभर के 22 से 25 हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे। राजधानी के पांच स्थानों से पथ संचलन एक साथ शुरू होगा। स्वयंसेवक एकसाथ बूढ़ापारा स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पहुंचेंगे। वहां संघ के प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।
सोमवार को स्वयंसेवक पथ संचलन की तैयारी में जुटे रहे। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में संघ के शारीरिक विभाग ने स्वयंसेवकों के खड़े होने के लिए लाइनिंग की। क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, शारीरिक प्रमुख विभूति भूषण पांडे, प्रो. एमएम हंबर्डे ने दोपहर 12 बजे सभा स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें एक बड़ा मंच बनाया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि उड़ीसा के स्वामी कपिलेंद्र दास और सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत बैठेंगे।

मंच की दाहिनी ओर वीआईपी दीर्घा रहेगी। इसमें संघ के प्रांत अधिकारी, क्षेत्र अधिकारी, संघचालक और अन्य प्रमुख व्यक्ति बैठेंगे। मंच के सामने स्वयंसेवक बैठेंगे। वे ड्रेस सफेद शर्ट और खाकी रंग की हाफ-पैंट होगा। अन्य श्रोताओं के लिए काम्प्लेक्स की दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था की गई है।


संघ के पथ संचलन में भाजपा, अभाविप, विद्या भारती सहित संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री गणवेश (ड्रेस) में शामिल होंगे। शहर की 120 बस्तियों में 250 टीम स्वयंसेवकों ने भोजन के पैकेट के लिए घर-घर संपर्क किया। संघ ने तकरीबन एक लाख पैकेट तैयार करने का लक्ष्य रखा है। कुछ मोहल्लों में पैकेट बनाने के लिए एक साथ पूड़ी बनाई जा रही है।
आज से आने लगेंगे स्वयंसेवक : पथ संचलन के लिए स्वयंसेवक मंगलवार शाम से आने शुरू हो जाएंगे। उनके लिए रेलवे स्टेशन में बसों की व्यवस्था की गई है। रात्रि रुकने वाले स्वयंसेवकों को देवेंद्रनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और आमापारा स्थित आरडी तिवारी स्कूल में ठहराया जाएगा। शहर में पांच स्थानों से दोपहर 1 बजे निकलेगा। पहला जत्था टिकरापारा स्थित पुजारी पार्क से निकलेगा।
इसमें बस्तर और राजिम क्षेत्र के स्वयंसेवक शामिल होंगे। दूसरा जत्थे में बिलासपुर के स्वयंसेवक देवेंद्रनगर सरस्वती शिशु मंदिर से निकलेंगे। तीसरा जत्था सरगुजा के स्वयंसेवकों का होगा। वे देवेंद्रनगर गुजराती स्कूल से निकलेंगे। चौथे जत्थे में दुर्ग जिले के स्वयंसेवक आरडी तिवारी स्कूल से रवाना होंगे। पांचवां जत्था सुभाष स्टेडियम से निकलेगा। इसमें रायपुर महानगर के स्वयंसेवक शामिल होंगे।
यातायात संभालेंगे स्वयंसेवक : पथ संचलन के मद्देनजर सड़कों पर यातायात संभालने के लिए 250 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। वे पथ संचलन के आगे रहेंगे और यातायात को व्यवस्थित करेंगे। हर दल में तकरीबन पांच हजार स्वयंसेवक होंगे, वे तीन-तीन की कतार में चलेंगे। चौक-चौराहों पर कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा। इसमें यातायात पुलिस की भी मदद ली जाएगी।
स्वागत में बरसेंगे फूल : पथ संचलन में स्वयंसेवकों का स्वागत फूलों से किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। चौक-चौराहों पर पथ संचलन करने वाले स्वयंसेवकों पर फूल बरसाए जाएंगे। लोग अपने घरों की छत से भी फूलों की बारिश करेंगे।
तीन दिन रहेंगे संघ प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन राव भागवत प्रदेश में तीन दिन रहेंगे। वे मंगलवार की रात को राजधानी पहुंचेंगे। 20 जनवरी को वे पथ संचलन और विराट हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे।
21 जनवरी को वे विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। आरएसएस देशभर के 25 स्थानों पर पथ संचलन का कार्यक्रम कर रहा है, इनमें से रायपुर भी एक है। श्री भागवत संघ के छठवें स्वयंसेवक हैं। वे कई दफे रायपुर आ चुके हैं। सरसंघचालक बनने के बाद उनकी यह पहली रायपुर यात्रा है।
साभार:भास्‍कर.कॉम

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP