गंदगी का नोबेल पुरस्कार होता, तो भारत को मिलता


नई दिल्ली। पर्यावरण और वन मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को भारतीयों में साफ-सफाई के प्रति उदासीनता पर निराशा जताते हुए कहा कि अगर गंदगी के लिए भी कोई नोबेल पुरस्कार होता, तो यकीनन भारत की हो झोली में गिरता।
टीईआरआई की एक रिपोर्ट के विमोचन के लिए आयोजित समारोह में पर्यावरण मंत्री ने कहा, हमारे शहर विश्व के सबसे गंदे शहरों में शुमार है। अगर कू़डे और गंदगी के लिए कोई नोबेल पुरस्कार होता, तो भारत को वह पुरस्कार जीतने से कोई नहीं रोक सकता था। रमेश ने देश के शहरों में शहरी कू़डे और गंदगी को ठिकाने लगाने की अपर्याप्त सुविधाओं का भी जिक्र किया।
रमेश के इस बयान को टीईआरआई की ग्रीन इंडियन 2047 पर रिपोर्ट से भी बल मिलता है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय शहरों में कू़डा प्रबंधन को प्राथमिकता नहीं दी जाती।


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP