विद्या भारती की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

उदयपुर:अंचल में विभिन्न स्थानों पर विद्या भारती संस्थान की ओर से जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए जिसमें विजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया गया।
सलूम्बर में विद्या भारती संस्थान की ओर से जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार डाल तिराहा स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश चास्टा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवतीलाल सेवक थे। अध्यक्षता तुलसीराम मेहता ने की। संस्था प्रधान नगीन सोमपुरा ने स्वागत किया, संचालन राजेश चौबीसा ने किया। वेणीराम सुथार ने आभार व्यक्त किया। खेल प्रभारी प्रकाश गर्ग ने बताया कि किशोर वर्ग में स्थानीय विद्यालय प्रथम व खेरवाड़ा द्वितीय रहे। इसी प्रकार बाल वर्ग (छात्र) में सेमारी व झाड़ोल(फ.) एवं बाल वर्ग (छात्रा) में स्थानीय विद्यालय व झाड़ोल(फ.) ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
फतहनगर में चल रही विद्या भारती संस्थान की २२ वीं जिला स्तरीय खो-खो स्पद्र्धा में धरियावद विद्यानिकेतन मा. विद्यालय ने, किशोर वर्ग में धरियावद ने विद्यानिकेतन मा.वि. सलूम्बर को, बाल वर्ग में धरियावद ने विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमारी को एवं बालिका वर्ग में धरियावद ने सेमारी को पराजित कर तीनों खिताब अपने नाम किए। समापन समारोह में धरियावद की विजेता व उपविजेता तीनों ही टीमों के खिलाडिय़ों को पारितोषिक प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा थे। अध्यक्षता समाजसेवी मक्खनलाल मोर ने की। विद्या भारती चित्तौडग़ढ़ प्रान्त के शारीरिक प्रमुख उदयलाल सुथार ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन गजेन्द्रसिंह राजपूत ने किया।
खेरोदा के निकट छपरा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (बालवर्ग) का समापन कार्यक्रम पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता प्रधान जगदीश चन्द्र सालवी ने की। विशिष्ट अतिथि पुरूषोत्तम शर्मा, सरपंच नारूलाल सरपंच जोरावरसिंह थे।
कबड्डी में प्रथम स्थान सराड़ा के रा.उ.प्रा.विद्यालय खरबर ने प्राप्त किया। उपविजेता मनावता फला लसाडिय़ा की टीम रही। धन्यवाद संस्था प्रधान प्रेमसिंह राणावत ने ज्ञापित किया।
सीमलवाड़ा के जनजाति आवासीय विद्यालय में चल रही ५४ वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बिछीवाड़ा, झलाप, बौखला, मालामाथ आवासीय सिमलवाड़ा, जूनियर वर्ग में बलीचा बडग़ामा, बावड़ी, झलाप, विजय तथा गन्दवा विजय की टीम विजय रही।
धरियावद में प्रथम जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को रा.उ.प्रा. विद्यालय जवाहरनगर-३ में होगा। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव नानालाल निनामा, अति. विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत होंगे। अध्यक्षता विधायक नगराज मीणा करेंगे।
धरियावद के स्थानीय विद्या निकेतन मा. विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल ५७ खिलाडिय़ों ने गोला फेंक, बाधा दौड़, लम्बी कूद, १००-४०० व १५०० मीटर लम्बी दौड़ हुई। मुख्य अतिथि तेजकरण चौधरी थे। अध्यक्षता सोहनलाल नागौरी ने की। संचालन देवीलाल पाटीदार ने तथा आभार प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने व्यक्त किया।


0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP