बैंड की धुन पर स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम


बीकानेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की लक्ष्मीनाथ इकाई ने रविवार को पथ संचलन निकाला जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहा था। संचलन जनेश्वर भवन के पास व्यास पार्क से शुरू हुआ जो गोपीनाथ भवन, लालाणी व्यासों का चौक, दम्माणी चौक, कीकाणी व्यासों का चौक, रघुनाथसर कुआं से होकर धर्मनगर द्वार होते हुए वापस व्यास पार्क में समाप्त हुआ। जिस गली से संचलन गुजरा वहां देखने वालों का तांता लग गया।


संचलन के बाद चार बजे इसी पार्क में हिंदू सम्मेलन हुआ जिसमें गणवेश व गैरगणवेशधारकों ने हिस्स लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक निंबाराम ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य और हिंदू संस्कृति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी हिंदू सदी होगी और उसके लक्षण अभी से दिखाई देने लगे हैं। इस कारण अब स्वयंसेवकों पर जिम्मेवारी बढ़ गई है।

गौरतलब है कि आरएसएस की प्रांत इकाई ने प्रत्येक तहसील और महानगर की विभिन्न इकाइयों को पथ संचलन और हिंदू सम्मेलन करने की जिम्मेवारी दी है। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचलन में महानगर संघचालक नरोत्तम व्यास व लक्ष्मीनाथ नगर के नगर कार्यवाह घनश्याम व्यास भी शामिल थे। कार्यक्रम में दंड प्रहार तथा सूर्य नमस्कार का भी आयोजन किया गया।

साभार - दैनिक भास्कर

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP