आरएसएस के स्वयंसेवक कर रहे हैं आपदा प्रबंधन का अभ्‍यास


जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल स्थित इंजीनियरिंग कालेज के मैदान में इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के से अधिक कार्यकर्ता संगठनात्मक एकता के विकास और आपदा प्रबंधन के लिए तरह-तरह के अभ्‍यासों में जुटे हुए हैं।

इस दौरान कार्यकर्ता जलती आग को फांदने, अस्थाई सुरंग को पार करने, धमाकेदार पटाखों से खुद को बचाने और छद्म दुश्मनों से मुकाबला करने का अभ्‍यास कर रहे हैं। आरएसएस की जबलपुर महानगर इकाई ने इस तीन दिवसीय संगठन सशक्‍तिकरण शिविर का आयोजन किया है। शनिवार को शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को युद्ध और आतंकवादी हमलों के दौरान उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के गुर सीख।

आरएसएस के विश्र्व संवाद केंद्र के प्रभारी प्रशांत कोल ने बताया कि संगठनात्मक भावना के विकास और किसी आपदा से निपटने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं इन्हें हम बड़ा खोल भी कहते हैं। जबलपुर क्षेत्र के सह विभाग संघ संचालक गोविन्द प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मकसद युवाओं में जोश भरना है ताकि वे विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला कर सकें।

1 टिप्पणियाँ:

L.Goswami 16 दिसंबर 2008 को 4:18 pm बजे  

दीदी कहकर इज्जत अफजाही की उसका बहुत धन्यवाद .

..आलेख जानकारी पूर्ण है

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP