संघ कार्यकर्ताओं ने मिलाई कदमताल
Friday 14 Nov, 2008 07:19 AM उदयपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उदयपुर महानगर इकाई की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर नगर में पूर्ण गणवेश के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।
गुरूवार को नगर परिषद प्रांगण से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन ठीक 9 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ और पुनः नगर परिषद प्रांगण में 11 बजकर 5 मिनट पर संपन्न हुआ। संघ के स्वयंसेवक खाकी निकर, सफेद शर्ट, सिर पर काली टोपी, भूरा बेल्ट, काले जूते व खाकी मौजे पहनकर हाथ में दंड लिए 3-3 की कतार में घोष की धून पर कदमताल करते हुए एक लय में चल रहे थे। नगर परिषद पं*ागण से रवाना होकर बापूबाजार, सूरजपोल चौराहा, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार, सर्राफा बाजार, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हरबेनजी का खुर्रा, हाथीपोल, सब्जी मंडी के पिछली वाली सडक, न्यू अश्विनी बाजार, सुथारवाडा, बोहरवाडी, मालदास स्ट्रीट, बडा बाजार, मोचीवाडा, धानमंडी, तीज का चौक, देहलीगेट, बापूबाजार होते हुए पुनः नगर परिषद प्रांगण में आकर संपन्न हुआ। घोष की तीन वाहिनियों के साथ तीन-तीन की कतार में स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाते चल रहे थे। सबसे आगे 3 मोटर साईकिलों पर सवार स्वयं सेवकों के पीछे एक स्वयं सेवक ने संघ का ध्वज थाम रखा था। उसके बाद विभिन्न वाहिनियां तीन-तीन की कतार में कदमताल करते हुए चल रहे थे। वाहिनियों के बीच-बीच में घोष की तीन वाहिनियों में शामिल स्वयं सेवक घोष वादन करते चल रहे थे। सबसे पीछे खुली जीप पर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, द्वितीय स्तर संचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर एवं तृतीय स्तर संघ चालक बाला साहब देवरस के आदमकद तस्वीर लगी जीप चल रही थी।
संचलन में विभाग प्रचारक मनोज कुमार, संघ के राजेंद्र कोठारी, चित्तौड प्रांत के सहकार्यवाहक शर्मा, संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक डॉ. देव कोठारी, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, नगर परिषद सभापति रवीन्द्र श्रीमाली, नगर विकास प्रन्यास के न्यासी पारस सिंघवी, लोकेश द्विवेदी, फूल सिंह मीणा, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्र सिंह कोठारी, पार्षद अनिल मेहता, गजेंद्र जैन, प्रमोद सामर, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व पार्षद अनिल सिंघल, दिनेश गुप्ता, विजय प्रकाश विप्लवी, दिग्विजय श्रीमाली, युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार, रवि नंदवाना, एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल, खूबीलाल सिंघवी, उद्योगपति वीरेंद्र डांगी, बजरंग दल के शंकर लोढा आदि भी थे। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न हिंदू संगठनों एवं भाजपा के अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत द्वार लगाकर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। श्यामाप्रसाद मुखर्जी भाजयुमो मंडल के अध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में सूरजपोल पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए सडक पर कालीन बिछाया और पुष्पवर्षा एवं भारत माता की जय, जय श्रीराम के घोष के बीच स्वयंसेवकों का जोरदार स्वागत किया। इसी तरह शहर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई। देहलीगेट पर रजनी डांगी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेविका संघ ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की।
साभार / स्त्रोत - www.pressnote.in
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें