वन्दे मातरम् वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम् वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्
भारत वन्दे मातरम जय भारत वन्दे मातरम्
रुक न पाए तुफानो में सबके आगे बढे कदम
जीवन पुष्प चढाने निकले माता के चरणों में हम
वन्दे मातरम् .....................
मस्तक पर हिमराज विराजित, उन्नत माथा माता का
चरण धो रहा विशाल सागर, देश यही सुन्दरता का
हरियाली साडी पहने माँ, गीत तुम्हारे गाये हम
वन्दे मातरम् .....................
नदियाँ की पवन धारा है, मंगल माला गंगा की
कमर बहद है विन्द्यात्री की सातपुरा की श्रेणी की
सहयाद्री का वज्रहस्त है पौरुष को पहचाने हम |
वन्दे मातरम् .....................
नही किसी के सामने हमने, अपने शीस झुकाया है
जो हमसे टकराने आया, काल उसी का आया है
तेरा वैभव सदा रहे माँ, विजय धवज फहराए हम |
वन्दे मातरम् .....................

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP