स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन

जमशेदपुर(06.10.2008),संवाददाता। आश्रि्वन मास शुक्ल पक्ष षष्ठी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें संघ परिवार व उसके अनुषांगिक संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित प्रखर राष्ट्रवाद समर्थक लगभग 600 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर टेल्को आमबगान मैदान से संघ के बैंड की धुन पर कदमताल करते पद संचलन निकली, जो खड़ंगाझार, ट्रक पार्क, सूरज पेट्रोल पंप, जीटी हास्टल, बाजार होकर वापस आयोजन स्थल पहुंची। इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया। फिर हुए सार्वजनिक कार्यक्रम में नियुद्ध, दंड प्रचालन, योग-व्यायाम के प्रदर्शन के बाद 100 लोगों ने सामूहिक सूर्य प्रणाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे- हजारीबाग से आए प्रो. शिवदयाल सिंह। उन्होंने विजय्दास्मी के दिन संघ की कार्यो के बारे में बताया साथ ही उन सभी विषयों को बताया जो वर्तमान में हिंदूवादी संगठन को नुक्सान पंहुचा रहे है. १ घंटे के अल्प समय में उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सरे बातो को बता दिया. उनका बौधिक इतना प्रभावशाली था की अतिथि अपने जगह से हिले भी नही. इस अवसर पर भाजपा विधायक सरयू राय, संघ के महानगर संघचालक खजांची लाल मित्तल, विभाग कार्यवाह गुहाराम जी, महानगर कार्यवाह मनोज दुबे, मुख्य शिक्षक राजीव जी, प्रसेनजीत तिवारी संजय जी, सच्चिदानंद राय, मैनेजर प्रसाद, शिवनाथ शर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्षों के अलावा भाजपा की महिला नेत्री अदिति नंदी सहित काफी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेख्य है।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP