नमन 1857

नमन १८५७ का कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित किया गया।
इसमे १८५७ आन्दोलन में भाग लेने वाले अमर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी
इस अवसर पर संघ के प्रान्त सह संघचालक माननीय कन्नन कुट्टी जी उपस्थित थे । इस दौरान वक्ताओ ने १८५७ के आन्दोलन में शहीद हुए क्रन्तिकारियो के योगदान पर प्रकाश डाला तथा महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । इस दौरान १८५७ दीप जलाया गया । साथ ही ६ बजकर ५७ मिनिट पर ५७ सेकंड का मौन रख कर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी । जिसकी संचालन श्री कमलाकांत जी ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर मनोज, विद्यालय के सचिव संजीव जी प्रधानाचार्य गोपाल जी , सह सचिव डॉक्टर महेंद्र प्रसाद जी, नगर कार्यवाह आलोक जी और काफी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे। मालुम हो की नमन कार्यक्रम १० मई से शुरू हुआ था, जिसका आज समापन किया गया।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

Blog Archive

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP